माल में पशु आश्रय केंद्र का निरक्षण करने पहुंचे किसान नेता के साथ अराजक तत्त्वों ने की अभद्रता

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला कराया शांत
लखनऊ। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय देवेंद्र तिवारी ने सोमवार को जब माल स्थित पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और गायों की दयनीय हालत का वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ अराजक तत्वों ने अभद्रता कर हंगामा करना शुरू कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामला शांत कराकर किसान नेता को वहां से सुरक्षित निकाला।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार किसान नेता सोमवार को सुबह ग्राम पंचायत-पारा भदराही, विकासखंड-माल, लखनऊ की अस्थाई पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कुछ गाये जख्मी हालत में दिखाई दी जिसकी फोटो वीडियो बनाने पर कुछ अराजक व्यक्तियों द्वारा निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय देवेंद्र तिवारी एवं भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का घेराव कर उपद्रव करना शुरू कर दिया।
इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे। जिसको देखते हुए किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। काफी समय बाद पहुंची पुलिस ने बीच बारावकर सभी को गौशाला से सकुशल बाहर निकाला.




