कैम्प में होगा बिजली से जुड़ी समस्या का समाधान, जाने कब कहां लगेगा कैम्प

लखनऊ। सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए विद्युत वितरण खंड सेस-2 वृहत कैम्प का आयोजन कर रहा है। इन कैम्पों से न सिर्फ उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी बल्कि शिविर में ही उनके बिल भी जमा हो जाएंगे।
बिजली सम्बंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सोमवार 18 मार्च से विद्धुत वितरण खंड सेस द्वितीय के सरोसा भरोसा उपकेंद्र व खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फिडर के अन्तर्गत ग्राम सभा ऐन में कैम्प की शुरुवात होगी। इसके बाद 20 मार्च को फतेंगज उपकेंद्र पर कैम्प लगाया जाएगा।
यह जानकारी खुरूमपुर पावर हाउस के अवर अभियंता संदीप कुमार सिंह ने दी उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार यह कैम्प लगाया जा रहा है ताकि किसी भी उपभोक्ता की बिजली सम्बंधित समस्या का समाधान हो सके। जेई संदीप कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को बिजली सम्बंधित समस्या हो वो 18 मार्च को ऐन गाँव में व 20 मार्च को सरोसा भरोसा उपकेंद्र पर आकर समस्या का निस्तारण करवा सकते हैं इसके बाद यह कैम्प 22 मार्च को बुद्देश्वर मंन्दिर प्रागंढ में 23 मार्च को फिर खुरूमपुर पावर हाउस पर 27 मार्च को ईट नगर सरोसा में लगेगा साथ ही बिल सही होने के बाद शिविर में जमा भी हो सकते हैं|
कैम्प में बिजली बिल में संशोधन, खराब मीटर बदलना , नये विद्युत् संयोजन एवं अन्य सभी प्रकार की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत वितरण खंड सेस-2 के अंतर्गत नीचे दिए गये तिथियों मे कैंप के आयोजन किये जायेंगे I



