उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

प्राचीन काशेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनो को उमड़ी भक्तो की भीड़, ठंडाई का हुआ वितरण

प्राचीन काशेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनो को उमड़ी भक्तो की भीड़,ठंडाई का हुआ वितरण

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित द्वाद्श ज्योतिर्लिगं मंदिर में रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन काशेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को भगवान शिव के ज्योतिर्लिगं के दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर परिसर में ललित मिश्रा, गुड्डु द्विवेदी,वीरू सक्सेना प्रदीप दीक्षित, वैभव द्विवेदी ने ठंडाई व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।

यूपीएएल फैक्ट्री परिसर में बने शिव मंंदिर में महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव व मैनेजर अरूण द्विवेदी ने रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी के प्रसाद का कर्मचारियों समेत राहगीरो को वितरण किया गया।कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग में स्थित द्वाद्श ज्योतिर्लिगं मंदिर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिगों की पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारम्भ किया जिसके बाद पूड़ी-सब्जी,हलुवा व बूंदी का देर शाम तक वितरण किया गया।

भंडारे का आयोजन भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे(धीरू) व बब्बू पांडे द्वारा किया गया।इस मौके पर विधायक अमरेश कुमार रावत,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सनी पांडे काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।उत्तरगांव के टिकरासानी गांव में स्थित श्री राजेश्वर नाथ मंदिर में ट्रस्ट के व्यवस्थापक उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।व्यवस्थापक उमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया पूर्व मंत्री स्व०शारदा प्रताप के ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर में किया जाता है।

जिसमें पहुंचकर समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित,उमा शंकर त्रिवेदी,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा ने प्रसाद ग्रहण किया।गनियार में देशपाल सिहं,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिहं द्वारा रामचरित मानस के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली शिव बारात,खूब उड़ा रंग गुलाल

महाशिवरात्रि पर्व पर हर-हर बम-बम के गगनभेदी नारों के साथ शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बे के काशीश्वर महादेव मंदिर से शिव जी की दूल्हा रूप में पलकी पर विशाल बारात निकाली गयी।बारात मन्दिर से प्रारंभ होकर पुरा कस्बा घुमने के बाद पुनः मन्दिर पर आकर समाप्त हुई।यहां सैकड़ों शिवभक्तो ने वैदिक रीति नीति से शिव विवाह की परंपरा का निर्वहन किया।

शिव बारात में जमकर रंग गुलाल उड़ा ओर बारात में शामिल महिलाओ समेत भक्तो ने डीजे पर बज रहे शिव भजनो पर जमकर डांस किया।इस बरात में मुख्य रूप से अभिषेक गोस्वामी,राज कुमार अवस्थी,आशीष द्विवेदी, शिव प्रकाश गुप्ता ,वैभव द्विवेदी,अनुराग गुप्ता,अक्षर गुप्ता,अंकित शर्मा,राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित अंश वंश मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close