नगर निगम द्वारा बिजनौर में भू-सम्पत्ति पर बने निर्माण को ध्वस्त कर 93 लाख की भूमि करायी मुक्त

नगर निगम द्वारा बिजनौर में भू-सम्पत्ति पर बने निर्माण को ध्वस्त कर 93 लाख की भूमि करायी मुक्त
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
बिजनौर लखनऊ । नगरीय क्षेत्र में शामिल किये गये गांवो में नगर निगम की पैनी नजर अपनी सरकारी भूमि ढूँढने में लग गयी है । इसी क्रम में ग्राम बिजनौर तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में खसरा सँ०-1257 रकबा- 0.443 हेक्टेयर में से रिक्त करायी गयी भूमि जिसकी बाजारु कीमत लगभग 93 लाख रुपये है । जो नगर निगम में व राजस्व अभिलेखों में ऊसर के रुप में अंकित थी । वर्तमान में नगर निगम की भू सम्पत्ति में निहित है ।
प्रापर्टी डीलरों द्वारा नगर निगम की उक्त खसरा सँख्या-1257 में खसरा सँख्या-1261 की भूमि का बैनामा कराकर वैध रुप से कब्जा किया गया तथा कतिपय लोगों द्वारा अवैध रुप से मकान भी बना लिये गये ।
शिकायत के आधार पर आकाश कुमार प्रभारी सम्पत्ति,के आदेश के क्रम में तहसीलदार संजय सिहँ कनौजिया, नायब तहसीलदार नीरज कटियार की टीम में लेखपाल संदीप कुमार यादव, राजेन्र्द कुमार यादव, राहुल यादव, मृदुल मिश्रा, तनुज मदान व सुधाँशु श्रीवास्तव लेखपाल व प्रभारी निरीक्षक बिजनौर द्वारा उपलब्ध करायी गयी पर्याप्त पुलिस बल व नगर निगम की ई०टी०एफ० टीम के सहयोग से उक्त अवैध कब्जे को शान्तिपूर्वक ढंग से हटवा दिया गया । खसरासँख्या-1257 की अवशेष भूमि शीघ्र ही रिक्त करा ली जायगी ।




