उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

राजधानी के मलिहाबाद में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट

जमीनी विवाद में तीन की गोली मारकर हत्या

राहुल तिवारी समग्र चेतना

मलिहाबाद लखनऊ| राजधानी में इन दिनों अपराधियो का काफी बोलबाला है मानों अपराधियों को कमिशनरेट पुलिस का बिलकुल भी भय नहीं रहा राजधानी लखनऊ में ये कोई पहली घटना नही है बल्कि इस प्रकार की अब तक दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन अपराधियों पर शिंकजा कसने में कमिशनरटे पुलिस फेल साबित हुई शुक्रवार को एक बार फिर लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बाप बेटे ने मां बेटे और महिला के देवर को गोली मार दी तीनों की मौके पर मौत हो गई।विवाद जमीन की पैमाइश को लेकर था।पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में सामने आया घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस तैनात है फिलहाल पुलिस मामले में जाच कर रही है वहीं तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर रहमत नगर गांव में करीब 3:00 बजे यहां के रहने वाले फरीद खान वह अपने चचेरे भाई लल्लन से जमीन को लेकर एक विवाद था दोनों के बीच एक जमीन को लेकर पैमाइश होनी थी।

इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की लल्लन व उसका पुत्र फराज, और ड्राइवर अशर्फी एक अन्य के साथ फरीद खा के घर पहुंच गाड़ी से उतरते ही फरीद से कहा सुनी होने लगी हंगामा सुन फरीद के छोटे भाई मुनीर फरीद की पत्नी फरहीन और बेटा हजला घर से बाहर आ जाते हैं और बीच बचाव करने लगते हैं लल्लन का बेटा फराज,फरीन को धक्का मार देता है इस पर मुनीर फराज को पकड़ लेते हैं इतने में फराज ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है गोली चलते ही भगदड़ मर जाती पहली गोली मुनीर को लगती है उसके बाद फराज हंजला को गोली मार देता ।

फरीन बेटे के पास पहुंचती है तो उन्हें भी फराज गोली मार देता है तीनों की मौके पर मौत हो गई इसके बाद लल्लन बेटे फराज के साथ बैठकर फरार हो जाता है परिवार को लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे पुलिस घटना की जांच कर रही है फरीद खान ने बताया लल्लन खान मलिहाबाद का पुर्व में हिस्ट्रीशीटर रहा है वह दबंगई करके जमीन को हड़पना चाह रहा था।उसने गुंडई करते हुए मेरे भाई और पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। इस बड़े हत्या कांड में सीपी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।पुलिस थार गाड़ी व हत्या में इस्तेमाल रायफल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी लल्लन को पकड़ने के लिए दुबग्गा स्थित घर पर दबिश दी। लेकिन वहां पर भी नहीं कुछ पता चला इसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है उसके शहर छोड़ने की आशंका पर लखनऊ एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है।पुलिस ने गाड़ी और राइफल बरुआ गांव से बरामद की है।

Related Articles

Back to top button
Close