उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दो इंटरलाकिंग मार्गो व तीन आरओ वाटरकूलरो का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के परेहटा व सैदापुर गांवो में क्षेत्र पंचायत निधि से आठ लाख रूपये की लागत से बने दो इंटरलाकिग मार्गो समेत कनकहा व कीर्तिखेड़ा के तीन सरकारी स्कूलो में दस लाख रूपये की लागत से लगाये गये आरओ वाटर कूलरो का शनिवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

मोहनलालगंज के परेहटा गांव में 5लाख 60रूपये की लागत से बने 100मीटर इंटरलाकिंग मार्ग व उतरावां के सैदापुर गांव में बरम देव बाबा देव स्थल जाने के लिये 2लाख 40हजार रूपये की लागत से बने इंटरलाकिंग मार्ग का शनिवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने समाजसेवी राजेश पांडे व राम कुमार मिश्रा समेत बीडीसी सदस्यो की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया।

सैदापुर गांव में इंटरलाकिग मार्ग का उद्घाटन करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने सबसे पहले बरम देव बाबा मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना की।जिसके बाद समाजसेवी राम कुमार मिश्रा व कृष्ण कुमार मिश्रा ने ब्लाक प्रमुख को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र समेत स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।जिसके बाद ब्लाक प्रमुख ने समाजसेवी राम कुमार मिश्रा के हाथो नारियल फोड़वाकर इंटरलाकिग मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया।

कनकहा के जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय समेत कीर्तीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में 10लाख की लागत से बच्चो को साफ स्वच्छ व ठंडा पानी पीने के लिये लगाये गये आरओ वाटर कूलरो का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,सयुक्तमंत्री अनुपम मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी,पूर्व प्रधान लल्लन शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि ब्रज बहादुर सिंह,पूर्व प्रधान रामपाल ,राजेन्द्र तिवारी, राकेश मिश्रा,राजेन्द्र मिश्रा पकंज मिश्रा,अमित मिश्रा,विनीत मिश्रा बीडीसी पूनम रावत,सुषमा देवी,रामफेर,वीरेन्द्र,सुभाष पांडे,रजनीश दुबे समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
Close