हरौनी गाँव में संविधान दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

हरौनी गाँव में संविधान दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर के निर्देश पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के निर्देश पर हरौनी गाँव मे संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया इस अवसर पर भाजपा नेता विरेंद्र रावत ने लोगों को संविधान के रचायिता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं अपने सविंधान की जानकारी के लिए लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम का आयोजन मंडल मीडिया प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ता संदीप रावत ने किया वही सविंधान दिवस पर लोगों को नशा मुक्त रहने के लिए संकल्प दिलाया।
इसके अलावा संविधान जागरूकता एवं लोगों को मौलिक अधिकारों के विषय में बताया गया जिसमें शिव प्रसाद वकील सुभाष पासी भाजपा नेता, समाज सेवी उमाशंकर श्यामू मौर्य वीर कांत राम विलास गौतम बबली सोन वानी ममता रावत एवं माताएँ बहने व सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमे लोगों के उनके मैालिक अधिकारों के बारे मे बताया गया l




