मोहनलालगंज ब्लॉक ग्रामीणों के लिए 23 सितंबर से चलेगा सघन सहकारिता सदस्यता अभियान

सहकारिता के माध्यम से सस्ता ऋण एवं सब्सिडी मिलने के साथ ही ग्रामीणों को मिलेंगे अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के हर अवसर:ब्लॉक प्रमुख
समग्र चेतना
लखनऊ। मोहनलालगंज में अब ग्रामीणों को सहकारिता के सदस्य बनकर न सिर्फ सहकारिता के माध्यम से सस्ता ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त होगी बल्कि उन्हें अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के हर अवसर भी प्राप्त होंगे। उक्त विचार मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने बुधवार को व्यक्त किए।
मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी ने बताया कि ग्राम दयालपुर के पंचायत भवन में 11 बजे तथा 3:00 बजे ग्राम उतरावा पंचायत भवन में साधन सहकारी समितियो के माध्यम से सदस्यता 23 सितम्बर को कराई जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, किसान भाइयों, ग्राम वासियों, युवाओं तथा माताओ बहनों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहकारिता के सदस्य बने तथा सहकारिता के माध्यम से सस्ता ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठायें और अपनी आय को दुगना करें।



