उत्तर प्रदेश
खेतों में जबरन हरे पेड़ों की अवैध कटान कर रहे दबंगों ने किसान के साथ कि मारपीट

राहुल तिवारी
लखनऊ। दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि खेतो में खुलेआम अवैध कटान की जा रही है और जब खेत के मालिक इसका विरोध कर रहे हैं तो उनके साथ मारपीट और अभद्रता की जा रही है।
राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध कटान का खेल चल रहा है। लकड़ी माफियाओं द्वारा थाना प्रभारी से सांठ गांठ कर लगभग हर गांव में हरियाली पर लकड़ी माफियाओं द्वारा आरा चल रहा है। गुरूवार को भी बन्थरा के पहाड़पुर गाँव में अवैध तरीके से पेड़ कटान कार्य धड़ल्ले चालू रहा। यह कटान पहाड़पुर गाँव के रहने वाले किसान राहुल पांडे के खेत में कुछ दबंगों द्वारा जबरजस्ती किया जा रहा था।
जिसका विरोध करने पर उमाकांत पांडे, रमाकांत पांडे व श्रीकांत पांडे ने राहुल के साथ मारपीट की जिसकी सूचना 112 पर भी दी गई पर पुलिस मात्र मूक दर्शक बनी रही।




