अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त चढ़ा हरौनी पुलिस के हत्थे

दो वांछित अभियुक्त भी गिरफ्तार
समग्र चेतना
लखनऊ। बंथरा इलाके में पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ व दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
जनपद उन्नाव के सोहरामऊ के नदौहा गाँव निवासी दिनेश लोधी को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के पास से इक्कीस पौवा अवैध देशी शराब बिंदीज बरामद हुई है।
चौकी प्रभारी हरौनी राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को हाजीपुर पुलिया के पास से पकड़ा। गिरफ्तार करने वाली टीम में आरक्षी कृष्ण दत्त मिश्रा व यतेन्द्र गौड़ भी शामिल है। वहीं बंथरा इलाके में पुलिस ने एनबीडब्लू में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में थाना क्षेत्र रहीम नगर पड़ियाना के मजरा पीपहरी निवासी अमर पाल उम्र लगभग 35 वर्ष व इसी गाँव के निवासी विजय पाल उम्र लगभग 32 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरौनी चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी मय हमराही के साथ महिला उत्पीड़न उन्नाव में प्रचलित दो वांछित अभियुक्तों में अमर पाल व विजय पाल पुत्र राम आसरे को उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। जो काफी दिनो से वांछित चल रहे थे पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।




