उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में दिन दहाड़े महिला की ईटो से कूच कर निर्मम हत्या

ग्रामीणों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ा चार अन्य आरोपी फरार

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवती के मुंह में उसी का दुपट्टा ठूंसने के बाद उसके सिर व चेहरे पर ईटों और धारदार हथियार से वारकर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई।

घटना के दौरान युवती की चीख सुनकर दौड़े चरवाहों ने एक हत्यारों को मौके पर धर दबोचा। जबकि उसके 4 साथी मौके से भागने में सफल रहे। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर ग्रामीणों में चर्चा थी कि उसकी गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस गैंगरेप की बात से इंकार कर रही है। उसका कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। सरोजनीनगर के गहरू निवासी के मुताबिक उसकी 24 वर्षीय बहन सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से इलाके के ही नादरगंज स्थित दो फैक्ट्रियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने निकली थी। लेकिन अपराहन करीब 2:30 बजे पुलिस से उसके परिजनों को बंथरा इलाके में उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिली।

इसके बाद वह परिजनों सहित घटना स्थल पर पहुँचा। जहाँ पहले से ही तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। बंथरा स्थित चक गांव के पश्चिम की ओर दाहिने तरफ निकले खड़ंजा से करीब 200 मीटर दूर अमावा जंगल में मौजूद घटनास्थल पर मृत पड़ी युवती के मुंह में उसी का दुपट्टा ठूंसा होने के साथ ही उसके चेहरे पर धारदार हथियार के निशान और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसका सिर व चेहरा खून से लथपथ होने के साथ ही उसके कई दांत भी टूटे थे।

जबकि युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। कुछ दूरी पर खेत में युवती के चप्पल और इंटरव्यू देने वाले डाक्यूमेंट्स से भरा बैग पड़ा था। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि एक युवक ई- रिक्शा से युवती को जंगल के अंदर ले गया था। जबकि उसके तीन अन्य साथी कुछ दूर खड़े थे। कुछ देर बाद वह भी जंगल के अंदर उसी की तरफ चले गए। करीब आधे घंटे बाद जंगल के अंदर लड़ाई झगड़ा व चीज पुकार की आवाजें सुनाई पड़ी और उसके कुछ देर बाद जंगल से सभी युवक ई- रिक्शा लेकर बाहर निकलते दिखाई पड़े। लेकिन युवती उनके साथ नहीं थी।

इस पर कुछ दूर मौजूद चरवाहों को संदेह हुआ और वह जंगल की तरफ दौड़ पड़े। चरवाहों को आता देख चार युवक वहाँ से पैदल ही भागने लगे। लेकिन एक युवक कीचड़ में फंसे ई- रिक्शा को निकालने में जुटा रहा। तभी वहां पहुंचे चरवाहों ने उसे मौके पर धर दबोचा। बाद में चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम बंथरा के रामदास पुर गांव निवासी रूप प्रकाश बताया।

पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में रूप प्रकाश ने बताया कि मृतका से उसकी पहले से पहचान थी। इसलिए फोन पर बात होने के बाद वह अपने भाई का ई रिक्शा लेकर नादरगंज से युवती को अपने साथ ले गया था। फिलहाल घटनास्थल पर युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या करने की लोगों में चर्चा थी। उधर मृतका के भाई रवि ने बंथरा थाने में पकड़े गए युवक रूप प्रकाश के साथ ही कई अन्य साथियों पर अपहरण कर उसकी हत्या करने की तहरीर दी है। वहीं घटना की जानकारी पाकर डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

फिलहाल पुलिस ने गैंगरेप की बात से साफ इनकार किया है। उसका कहना है कि पकड़े गए युवक से अभी पूछताछ जारी है और मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस की माने तो पकड़ा गया रूप प्रकाश इससे पहले भी एक किशोरी के साथ दुराचार के बाद हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

 

बंथरा क्षेत्र में आवारा युवकों का शिकार होने वाली युवती के बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। घर चलाने के लिए मां व भाई को काम करता देख उसे बड़ा दुख होता था। इसलिए वह भी घर चलाने में मां व भाई का हाथ बटाने के लिए नौकरी की तलाश कर रही थी। सहयोग परिवार से कम्प्यूटर एवं बंथरा स्थित एक कौशल विकास केन्द्र से नर्स सहायिका का प्रशिक्षण लेने के बाद नौकरी की तलाश में थी। लेकिन शायद ईश्वर को यह मंजूर नही था कि वह नौकरी करे।

इसलिए वह घर चलाने में मां व भाई का हाथ बटाने का सपना लिए इस दुनिया से विदा हो गई। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के में रहने वाली युवती (24) पढ़ने में काफी होनहार थी। बचपन में ही उसके पिता  का निधन हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने मेहनत मजदूरी करके उसे व भाई को पढ़ाया। स्नातक करने के बाद उसने सरोजनीनगर स्थित सहयोग परिवार कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र से कम्प्यूटर में प्रशिक्षण लेकर कुछ माह नौकरी की। लेकिन इसी दौरान बंथरा स्थित एक कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में सहायक नर्स के प्रशिक्षण को चयन हो गया और प्रशिक्षण पूरा कर बंथरा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ऑन ड्यूटी ट्रेनिंग के लिए भी चयन हो गया था।

मोनी का सपना था कि वह घर चलाने में अपनी मां का हाथ बटाये। वह कभी भी किसी को किसी काम के लिए मना नही करती थी। आम तौर पर लोगो के बीच हंसी-खुशी से रहने वाली मोनी के साथ यह घटना होगी, कभी किसी ने सोचा भी नही था।

Related Articles

Back to top button
Close