एसडीएम सरोजनी नगर से मिले भारतीय किसान मंच लखनऊ के जिला सचिव

एसडीएम सरोजनी नगर से मिले भारतीय किसान मंच लखनऊ के जिला सचिव
पत्र सौंप कर की नहर में पानी छोड़ने की मांग
समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान
लखनऊ। भारतीय किसान मंच लखनऊ के जिला सचिव संजय सिंह ने सरोजिनी नगर क्षेत्र की नहरों में पानी छोडे जाने को लेकर सरोजनी नगर के उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार को पत्र दिया।
सरोजिनी नगर के नारायणपुर गांव निवासी संजय सिंह ने उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि उनके क्षेत्र के गांव ऐन, सादुल्लाह नगर रामदासपुर, सहजनपुर, रसूलपुर भटगांव नारायणपुर बरियार खेड़ा सैदपुर पुरही इन गांवों के माइनरो में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है ये माइनर नहर विभाग खंड द्वितीय के तहत लखनऊ मोहान रोजवहा नहर से निकले हैं।
पानी ना मिलने से किसानों के खेतों में लगी फसलों की न तो सिंचाई हो पा रही है न और जानवरों को पानी मिल पा रहा है। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने जिला सचिव संजय सिंह के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात कर नहरों में जल्द पानी छोड़ने के लिए कहा है।




