उत्तर प्रदेश

हरौनी पुलिस ने लापता युवक को एक माह बाद किया सकुशल बरामद

  • पुत्र को सकुशल पाकर खिले परिजनों के चेहरे, पुलिस टीम का जताया आभार

लखनऊ। बीते एक माह पूर्व राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के हरौनी क्षेत्र के दराब नगर बरकोता गाँव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक को हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत कर गुरुवार को बादशाह नगर से सकुशल बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हरौनी चौकी इंचार्ज और उनकी टीम की सराहना की है।

गौरतलब हो कि बन्थरा के हरौनी क्षेत्र के दराब नगर बरकोता गाँव से एक युवक रजनेश मिश्रा उम्र लगभग 20 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में एक माह पूर्व लापता हो गया था। रत्नेश के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने उसकी काफी तालाश करने के बाद बंथरा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी।लापता रत्नेश की तलाश की जिम्मेदारी हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा को सौंपी गई थी।

मामले की विवेचना शुरू करने के बाद से चौकी इंचार्ज लगातार रत्नेश की तलाश के लिए अपनी टीम के साथ प्रयासरत थे यही नही हरौनी पुलिस ने इस संदर्भ में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। हरौनी पुलिस को सतत प्रयास के एक माह बाद सफलता मिली और पुलिस ने रजनेश को गुरुवार को लखनऊ के बादशाह नगर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुत्र को सकुशल पाकर युवक के पिता कमल किशोर मिश्रा ने हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने चौकी इंचार्ज हरौनी राजेश मिश्रा व उनकी पुलिस टीम के कर्मठ शील सिपाही अनिल यादव का भी इसके लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close