उत्तर प्रदेशलखनऊ

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने सेतु निगम अधिकारियों से की वार्ता

सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता ने पुलिस लाइन के पटरी दुकानदारों से मुलाकात करके उनकी सम्स्याओं से अवगत होकर उसके निराकरण एवं सहयोग की बात कही गुप्त ने पटरी दुकानदारों को बताया कि सेतुनिगम के अधिकारियों से वार्ता के उपरान्त यह अश्वासन मिला कि अनावश्यक रूप से किसी पटरी दुकानदारो को उजाडा नही जाए।

उन्होने बताया कि सेतु निगम के अधिकारियो ने नाप करके चिन्हांकन कर दिया है तथा बताया है कि व्यापारी गण चिन्हित जगह तक स्थान छोडकर अपनी दुकाने पीछे करले उन्हे उजाडा नही जाएगा गुप्त नें व्यापरियो से भी अपील की वे विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कि सूचारू रूप से ओवर ब्रिज का निमार्ण हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू गुप्ता, जगदीश लोधी, ब्रजेश रस्तोगी, प्रदीक जिंदल, दीपक गुप्ता सहित भारी संख्या मे व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close