उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा सरकार में जनता का हो रहा उत्पीड़न-अखिलेश यादव

खीरी से वापस लखनऊ जाते समय सपा एमएलसी के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
भाजपा पर बोला हमला ,बूथ को मजबूत करने पर दिया जोर
सीतापुर। जनपद में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए बीजेपी को दुनिया की सबसे छोटी पार्टी बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रिपल इंजन की बात अलग ही जा रही थी, लेकिन राजनीतिक लोग ही जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि शासन प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए लोग मिलकर थानों और तहसीलों सहित विभिन्न जगहों पर जनता से वसूली करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता का उत्पीड़न हो रहा है।

लखीमपुर जनपद में दो दिवसीय शिविर को संपन्न करने के बाद मंगलवार देर शाम अखिलेश यादव लखनऊ जाते समय लहरपुर में सपा एमएलसी जासमीर अंसारी के आवास पर रुके। यहां पर सपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के यहां शिविर लोक जागरण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे हैं। इस शिविरों में समाजवादी पार्टी के सेक्टर, संगठन और बूथों को मजबूत करने की रणनीति बनाई जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से ही 2014 में बीजेपी सत्ता में आई थी और 2024 में यूपी से ही बीजेपी को बाहर करने का फैसला इन शिविरों के माध्यम से होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इस समय लोक जागरण कार्यक्रम रथयात्रा सहित अन्य कार्यक्रम जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ थानों और तहसीलों पर समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी रहेगी। नैमिषारण्य में आयोजित होने वाले 9 और 10 मई को शिविर में समाजवादी पार्टी के सेक्टर संगठन और बूथ को मजबूत करने का काम किया जाएगा। लहरपुर पहुंचने पर वहां की जनता ने अखिलेश यादव का गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए लहरपुर की हजारों की जनता सड़कों पर खड़ी होकर बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

Related Articles

Back to top button
Close