उत्तर प्रदेश
सेवा भारती द्वारा बन्थरा के डी के पैलेस में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप

लखनऊ! इलाके के बंथरा स्थित डीके पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती संगठन द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन के कैम्प का आयोजन किया गया आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में करीब एक हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
आयोजित कैंप में सरोजनीनगर खण्ड के खंड कार्यवाह रणवीर , प्रभाकर, सेवा प्रमुख लक्ष्मीकांत , नागेंद्र , रोहित , विनय , विपिन , एवं समाजसेवी लाल सिंह , चन्दर सिंह ,उमेश सिंह लाला व अन्य लोग उपस्थित रहे।




