उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्बे के विकास में खर्च किया जाएगा पालिका का बजट-बेबी अभिषेक गुप्ता

नपाप खैराबाद की पहली बोर्ड बैठक में एम्बुलेंस, शव फ्रीजर सहित अन्य कार्यों को मिली मंजूदी
सीतापुर। नगर पालिका परिषद खैराबाद की बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर बाद हुई। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम विशेष प्रस्ताव बजट सत्र 2023-24 पर विचार किया गया। जिसको नगर पालिका परिषद खैराबाद के सभी 25 वार्डाे से चुनाव चुने गए सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। नगर पालिका परिषद खैराबाद की प्रथम बोर्ड बैठक की शुरुआत अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू और सभी 25 वार्डों के सभासद को माला पहना कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता के द्वारा खैराबाद को विकसित करने के क्रम में नगर में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों नगर में उचित प्रकाश व्यवस्था नगर में सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था नगर पालिका परिषद की तरफ से नगर वासियों के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा नगर वासियों के लिए दो शव फ्रीजर श्मशान व कब्रिस्तान को व्यवस्थित बनाने खैराबाद में बंद पड़ी दाखिल खारिज व्यवस्था को पुनः चालू कराने नगर पालिका परिषद की आय को बढ़ाने तथा खैराबाद में बकाया टैक्स को शत-प्रतिशत वसूलने का प्रस्ताव रखा गया जिसको सभी सभासदों के द्वारा पूर्ण सहमत से सहमत प्रदान की गई। बैठक में ईओ वैभव कृष्णा, सहित सभी सभासद व पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

किट पाकर गद्गद हुए कामदार
नगर पालिका परिषद खैराबाद के समीप बैठे पटरी दुकानदारों को जरूरत के हिसाब से किट प्रदान की गई। ऐसे सभी कामगारों को व्यवस्थित रूप से रोजगार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा रोजगार देने का सपना साकार होता देखा जा रहा है। नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष द्वारा की गई। इस पहल से लोगों में एक नई किरण की उम्मीद रोजगार को लेकर दिखाई दे रही है। पालिका अध्यक्ष द्वारा की गई इस पहल से बेरोजगारों में एक नया उत्साह रोजगार मिलने को लेकर देखा जा रहा है। इस दौरान इशू मेहरोत्रा, अनूप विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close