उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा नैमिष में करेगी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षण के लिए 14 दुर्गायें रायबरेली के लिए हुईं रवाना

सपा नैमिष में करेगी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा मुखिया कारकर्ताओ में भरेंगे जोश
सीतापुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय टाउन हाल में आगामी 09जून तथा 10जून को शुरू हो रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी से सम्बंधित बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव के द्वारा की गयी। प्रशिक्षण मुख्यता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सभी प्रतिनिधियों को पार्टी की नीतियों के आधार पर दिया जायेगा, जिसमे राष्ट्रीय नेत्रत्व द्वारा अन्य प्रवक्ता भी शामिल रहेंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी से प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर के मुख्य बिन्दुओं को बताया गया व सभी विधायक व पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों से सुझाव लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से जिले की सभी विधानसभाओं की बूथ व् सेक्टर प्रभारियों के साथ विधानसभा कमेटी, ब्लाक कमेटी व जिला कमेटी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे द्यइसी के साथ विधानसभावार सभी विधायकगण व पूर्व विधायकगण व् प्रमुख नेतागण शामिल होंगे,जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी कार्यालय से प्रतिनिधि कार्ड प्रमुखता से जारी करायेंगे,जिसके आधार पर शिविर में उनकी उपस्थिति दर्ज होगी।

बिना प्रतिनिधि कार्ड के किसी को भी शिविर में प्रवेश नही दिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से विधायक अनिल वर्मा,सदस्य विधान परिषद् जासमीर अंसारी,पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा,पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया,पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व विधायक रामहेत भारती, पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू, पूर्व विधायक राकेश राठौर, पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर, प्रमोद वर्मा, अशफाक खां, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजवंशी, सीताराम यादव, फुरकान खां, महेंद्र यादव, रमेश यादव, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण के लिए 14 दुर्गायें रायबरेली के लिए हुईं रवाना
सीतापुर। नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग लालगंज रायबरेली में 21 मई से 27 मई दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग चलेगा। कार्यालय पर सभी बहनों का जोरदार स्वागत किया गया। विभाग संयोजिका प्रज्ञा सिंह दीप प्रज्वलित करके संगठन के महत्व के विषय में बताया गया। जय शिवाजी जय भवानी, रुद्र देवता जय जय काली हम अबला नहीं चिंगारी हैं। हम भारत की नारी हैं नारा लगाते हुए रायबरेली के लिए प्रज्ञा सिंह ने झंडी दिखाते हुए रवाना किया।

बहनों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग में तलवारबाजी, तीरंदाजी, निशानेबाजी कि और आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे और समय-समय पर प्रतिदिन बौद्धिक किया जाएगा, जिसमें हिंदू समाज में किस तरह से गैर धर्म के लोग घुसपैठ बनाए हुए हैं। लव जिहाद, लैंड जिहाद इन बहनों के माध्यम से डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज में लड़कियों को जागरूक किया जाएगा। लव जिहाद जैसे प्रकरण से कैसे बचा जाए और यह जब वहां से प्रशिक्षण लेकर आएंगे तो हिंदू संगठन के लिए और अच्छा कार्य करेंगे इस अवसर पर विभाग विभागाध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह प्रांत सह संयोजक बजरंग दल श्री उत्तम, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद ,पूर्व में विभाग सह मंत्री राजेंद्र यादव, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला मंत्री त्रिपुरेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close