तीस अधिकारियों ने किया 165 स्कूलों का निरीक्षण

दस शिक्षक, एक दर्जन शिक्षा मित्र व पांच अनुदेशक मिले अनुपस्थित
चित्र परिचय- एलिया में निरीक्षण करते सीडीओ अक्षत वर्मा।
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर जिलास्तरीय अधिकारियों से परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण सुबह सात बजे से कराया गया। चरणवद्ध निरीक्षण में गुरुवार को विकास खण्ड एलिया के 165 परिषदीय विद्यालयों को तीस जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया। औचक निरीक्षण से अध्यापकों में हडकंप मच गया। निरीक्षण में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यो, एमडीएम व शिक्षा के स्तर की जांच की गई। औचक निरीक्षण में कुल दस शिक्षक व एक दर्जन शिक्षा मित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों का ब्लाक वार निरीक्षण चल रहा है। गुरुवार को ब्लाक एलिया में तीस जिलास्तरीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कियां। जिसमं पांच प्रधानाध्यापक, पांच सहायक अध्यापक, एक दर्जन शिक्षामित्र व पंाच अशंकालिक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थिति शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण मंे कायाकल्प में स्कूलों में कराए गए कार्यों, एमडीएम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों से भी बात की गई। सीडीओ ने बताया कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे है।




