उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डाकघर में किसानों को मिलेगी तमाम सुविधाएं-राजेश वर्मा

चित्र परिचय-कार्यक्रम में मौजूद सांसद राजेश वर्मा व अन्य।
रामपुर मथुरा/सीतापुर। कस्बा अन्तर्गत निर्माणाधीन डाक भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण एवं डाक घर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर सांसद राजेश वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात नवनिर्मित डाकघर परिसर में वृक्षारोपण किया। पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष के द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सुकन्या योजना, महिला सम्मान बचत योजना, बीमा पॉलिसी योजना के तहत लाभार्थियों को पासबुके वितरित की गई।

क्षेत्र के कस्बा चांदपुर बाजार में संचालित पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने वाली चांदनी मौर्य तथा प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा डाली वर्मा को मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सांसद राजेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रति पांच किलोमीटर के अंतराल पर डाकविभाग का केंद्र खोलने का काम कर रही है। रामपुर मथुरा डाकघर का भवन तमाम प्रयासों से छप्पन लाख रुपए से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।

डाकघर की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए भी बजट दिया जाएगा। इस डाकघर में उर्जा के लिए सोलर सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। जिससे यहां पर बिजली आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिससे ग्राहकों के कार्य बाधित नहीं होंगे। इस अवसर पर विनय कुमार अधीक्षक, हेमंत यादव एसपीएम सांसद प्रतिनिधि गिरजेश गुप्ता, चंद्र भूषण शुक्ला, छोटे लाल मिश्रा, सवितेंद्र प्रताप सिंह, सतनाम सिंह, मोहन बारी, अभिनय मिश्रा, कमलेंद्र यादव, अशोक मिश्रा, मंजू सिंह, आशुतोष अवस्थी सहित क्षेत्र के काफी सहित क्षेत्रीय गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close