उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रतिष्ठित संस्था सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का लगा आरोप

प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है और सभी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारियों समेत समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद सिधौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया। उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की एक शाखा सिधौली तहसील क्षेत्र के बिसवा रोड स्थित पूरनपुर गांव में बनी है। ग्राम प्रधान पूरनपुर रवि मिश्रा का आरोप है कि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक तथा मालिक ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पूरनपुर के प्रधान के अनुसार गाटा संख्या 253 तथा 271 राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज की जमीन के रूप में दर्ज है।

जिसको केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण के लिए चयनित किया गया है, परंतु जब राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची तो ग्राम समाज की जमीन पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मालिक का कब्जा पाया गया। जिस पर लेखपाल तथा कानूनगो ने जमीन का चिन्हांकन कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए थे। ग्राम प्रधान पूरनपुर रवि मिश्रा की माने तो जब वह बुधवार को निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए पहुंचे तो सेठ आनंदराम जयपुरिया के मालिक तथा निदेशक आशु अग्रवाल ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। इतना ही नहीं उन्होंने निर्माण कार्य को भी रुकवा दिया। जब इस संबंध में तहसीलदार सिधौली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जमीन का चिन्हांकन कराया जा चुका है। जयपुरिया स्कूल का कब्जा पाया गया था।

जिसे हटवा कर निर्माण कराया जाएगा। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मदद के लिए पुलिस से कहेगी तो पुलिस मदद के लिए जरूर जाएगी । ग्राम प्रधान रवि मिश्रा का यह भी आरोप है कि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मालिक ने पूरनपुर ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 253 तथा 271 अवैध कब्जा किया है तथा ग्राम हुसैनगंज में खलिहान की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा किया है। जब वह पानी टंकी के निर्माण कार्य को लेकर वहां पहुंचे तो स्कूल के मालिक ने अपने गुर्गों को बुलाकर उनसे अभद्रता की। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। फिर प्रदेश की नामचीन संस्था सेठ आनंदराम जयपुरिया की शाखा सिधौली के मालिक ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा क्यों किया और राजस्व टीम के निर्देश के बाद भी आखिर क्यों कब्जा नहीं हटवा रहा है। फिरहाल तहसीलदार सिधौली ने गुरुवार को राजस्व टीम को पुलिस के साथ भेज कर कब्जा हटवाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button
Close