उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्ञापन सौंपने के अधिवक्ताओं की अपर पुलिस अधीक्षक से हुई नोकझोंक

महमूदाबाद अधिवक्ताओं के सहयोग में उतरे सीतापुर अधिवक्ता
सीतापुर। महमूदाबाद में अधिवक्ताओं तथा कानूनगो कंे बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद अब और भी गहराता ही जा रहा है। गुरूवार को इस विवाद में एक और मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब सीतापुर के अधिवक्ता महमूदाबाद के अधिवक्ता साथियों के पक्ष में ज्ञाापन लेकर कलेक्ट्रेट गए थे। जहां पर मौजूद एएसवपी दक्षिणी से अधिवक्तओं की तीखी बहस हो गई। अधिवक्ताओं की मांग थी कि कानूनगो की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन अधिवक्ताओं की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

इस पर कलेक्ट्रेट में एडीएम रामभरत तिवारी के साथ मौजूद एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने कहा कि नियमावली के तहत जब तक कानूनगो के खिलाफ प्रशासन हम लोगों को रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति नहीं देगा तब तक हम लोग रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकते है। आप लोग न्यायालय से आदेश करा दे ंतो रिपोर्ट दर्ज हो सकती है। एएसपी की इस बात पर अधिवक्ता भड़क उठे और कहा कि हमें कानून सिखाया जा रहा है। काफी देर तक बहस होती रही लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। इस पर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दे दिया और गुस्से में वापस चले गए। उधर उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने कानूनगो के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है। कुल मिलाकर मामला खत्म होने के बजाए गहराता ही जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close