किशोरियों की फोटो खींचने पर मना किया तो दबंगों ने की पिटाई, संदिग्ध परिस्थितियों में नहर मे डूबा बालक

किशोरियों की फोटो खींचने पर मना किया तो दबंगों ने की लाठी-डंडों से पिटाई
दो किशोरियों समेत पांच गंभीर रूप से घायल
महमूदाबाद/सीतापुर। किशोरियों के फोटो खींचने पर मना करने पर दबंगों ने पूरे परिवार की लाठी-डंडों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में दो किशोरियों समेत पांच लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां भेजा गया। पुलिस ने एनसीआर की धाराओं में केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित परिवार स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। थानगांव थानाक्षेत्र के पठाननपुरवा मजरे छतौनी निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उसके पड़ोस के रहने वाले शाहरुख, अतहर, कमाल पुत्रगण गोबरे, नफीस पुत्र चंगूर अपनी छत पर खड़े होकर अक्सर उसकी पुत्रियों के मोबाइल से फोटो खींचते थे।
विरोध करने पर आरोपी उसके घर पर पहुंचकर गाली-गलौच के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में राम प्रसाद, बनवारीलाल, मोनू, सीमा, नैंसी, नंदन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने एनसीआर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर पीड़ित पुलिस पर लापरवाही करने व कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना की जा रही है। नामजद दो आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर मे डूबा बालक
बिसवां/सीतापुर। शारदा सहायक नहर में एक संदिग्ध परिस्थितियों मे एक बालक डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी बालक का कुछ पता नही चल सका। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां अंतर्गत मोहल्ला दायरा निवासी रहमत का 12 वर्षीय पुत्र राजा अपने दोस्तों संग बृहस्पतिवार को शारदा सहायक नहर में पुरैनी पुल के निकट नहाने गया था। जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में राजा डूब गया। डरे सहमे राजा के दोस्तों ने आसपास के लोगो को सूचना दी। तब तक परिजन भी मौके पर पहुँच गए। लोगो ने नहर मे तलाश करना शुरू किया परंतु काफी प्रयासों के बावजूद डूबे बालक का कोई पता नही चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की परन्तु खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नही लगा। वहीं घटना से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।




