आजमगढ़ : सीएचसी कोल्हूखोर को फिर मिला सम्मान-

जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड मिला है। इसमें सीएचसी पल्हनी मंडल में प्रथम व सीएचसी कोल्हूखोर द्दितीय स्थान पर है। सीएचसी कोल्हूखोर को लगातार तीसरी बार यह सम्मान मिला है। इसके अलावा सीएचसी तहबरपुर, बिलरियागंज व लालगंज भी इस अवार्ड से सम्मानित हुए हैं। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित होने वाले अस्पतालों की सूची में जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों ने स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
सीएचसी पल्हनी जहां मंडल में दूसरे स्थान पर आया है तो वहीं सीएचसी जहानागंज को लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है। जिससे स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों में प्रसन्नता व्याप्त है। सीएचसी प्रभारी कोल्हूखोर डॉ. धनंजय पांडेय ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चयन आंतरिक, सहकर्मी व बाहरी मूल्यांकन के आधार पर तीन चरणों में किया गया। प्रत्येक चरण का मूल्यांकन जिला व प्रदेश स्तरीय टीम ने निरीक्षण कर किया था। जिले की टीम द्वारा जिस अस्पताल को 70 से अधिक अंक दिया गया था, उसका निरीक्षण राज्यस्तरीय टीम करती है। जिसमें स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन व स्वच्छता के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। चयनित अस्पतालों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है। इस बार जिले में पल्हनी, कोल्हूखोर, लालगंज, तहबरपुर व बिलरियागंज को कायाकल्प के तहत सम्मान मिला है।




