वाराणसी
असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

दीदारगंज, आजमगढ़ : दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार को एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार को उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ हैदराबाद बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध देख रोका गया, उस व्यक्ति के पास अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुष्प नगर से नूरपुर जाने वाले रास्ते में बनी मस्जिद के पास से व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अभय प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी पुष्प नगर थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया तथा तलाशी से उसके पास एक अदद तमंचा 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।




