
भारत में एक कहावत प्रचलित है कि सत्य जब तक तैयार होकर घर से निकलता है झूठ पूरी दुनिया का चक्कर काट लेता है सोशल मीडिया पर भारत को पहली बार यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता के लिए बधाई संदेशों की भरमार है, 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थक इसको अपने नेतृत्व की अभूतपूर्व उपलब्धि बता रहा है जबकि यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के सभी सदस्यों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार बारी बारी से अध्यक्षता दी जाती है. UNSC के नियमानुसार समय समय पर ये अध्यक्षता बदली जाती है. अब तक F for France इस UNSC की अध्यक्षता कर रहा था। अब I for India को ये नियमानुसार एक महीने के लिए अध्यक्षता मिली है
आपको बता दें कि सुरक्षा परिषद् में 15 देश हैं। जिनमें 5 स्थाई और 10 अस्थाई असदस्य होते हैं। स्थायी देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस है। भारत इस UNSC का अभी तक स्थाई सदस्य नहीं है..अस्थायी सदस्य है.इस परिषद में इस बार जनवरी 2021से शुरु हुआ भारत का कार्यकाल दो साल का है.
अब तक भारत नौ बार इसका अध्यक्ष रह चुका है।
पहली बार जून 1950 में, दूसरी बार सितंबर 1967 में, तीसरी बार दिसंबर 1972, चौथी बार अक्टूबर 1977 में, पांचवी बार फरवरी 1985 में, छठी बार अक्टूबर 1991 में, सातवीं बार दिसंबर 1992 में, आठवीं बार अगस्त 2011 में और नौवीं बार नवंबर 2012में।
यह भारत का दसवां कार्यकाल है।
https://www.un.org/securitycouncil/content/presidency



