गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मोहल्ला मूंशीगंज अज्ञात बाइक सवारों ने की कई राउंड फायरिंग

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मोहल्ला मूंशीगंज
अज्ञात बाइक सवारों ने की कई राउंड फायरिंग
सीतापुर। सीतापुर में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों द्वारा एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गए।
गोलियों के निशान घर के दरवाजे पर मिले हैं और पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे को बरामद कर महिला के घर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना शहर कोतवाली इलाके की यहां मोहल्ला मुंशीगंज स्थित जनकपुरी कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के निवासिनी सावित्री देवी अपनी बेटी के साथ घर पर रहती है।
गुरूवार शाम एक बाइक पर सवार होकर चार हमलावर महिला के घर पर पहुंचते हैं और घर के बाहर ही पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग में गोली के निशान महिला के दरवाजे पर मिले हैं। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बाइक सवार मौके से भागने में सफल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर दहशत में हुई महिला को सांत्वना दिया।
पीड़ित महिला का कहना है कि घटना के पीछे और इस घटना में शामिल किसी भी हमलावर को वह पहचान नहीं पाई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस ऊपर कई खोखे बरामद किए हैं। साथ ही महिला से भी पूछताछ की है लेकिन अभी तक उसको कोई सुराग हाथ नहीं लगा। महिला का कहना है कि उसका किसी प्रकार का किसी व्यक्ति विवाद नहीं है लेकिन बावजूद उसके अज्ञात हमलावरों ने उसके घर पर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।



