28 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, “इंस्पायर” व “नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी” के विजेता होंगे सम्मानित

28 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस “इंस्पायर” व “नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी” के विजेता होंगे सम्मानित।
सीतापुर।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, सीतापुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में 28 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से सैक्रेड हार्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी नेपालापुर में मॉडल प्रदर्शनी तथा विशेषज्ञों की व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने पत्र जारी करते हुए सभी बोर्ड के विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विद्यालय से कक्षा 9 एवं 11 के कम से कम 3 विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के मॉडल की प्रतिभागिता अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जनपद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 विद्यार्थियों के मॉडल भी प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किए गए हैं।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप तिवारी को कार्य नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ योगेश चंद्र दीक्षित कार्यक्रम समन्वयक होंगे ।
इस समय चल रही बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता कक्षा 9 व 11 के छात्र छात्राओं के लिए ही रखी गई है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रदर्शित मॉडलों में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। जनपद स्तर से चयनित मॉडल मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु लखनऊ भेजे जाने हैं।
अवगत हो कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा “प्रकाश का प्रकीर्णन” समझाने हेतु अपना सिद्धांत प्रतिपादित किया गया था जिसे रमन प्रभाव नाम से जाना जाता है। इस अविष्कार के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था ।
सर सी वी रमन भारतवर्ष के पहले वैज्ञानिक हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।
समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया की इस अवसर पर नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता तथा इंस्पायर स्कीम में चयनित प्रतिभागी विद्यार्थियों को विशेष रूप से उनके मॉडल तथा शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया है। इस हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
माडल प्रदर्शनी के अतिरिक्त विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं जागरूकता हेतु विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। नोडल प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक योगेश चंद्र दीक्षित से दूरभाष संख्या ७००७६०१११९ पर सम्पर्क कर सकते हैं।




