मनरेगा फर्म घोटालेबाजो पर मुकदमा दर्ज करने की माँग पर आज धरना शुरू, कल होगा विकास भवन का घेराव

सीतापुर lमनरेगा मे कुछ ब्लॉक प्रमुखों , बीडीओ व अन्य कर्मचारियों द्वारा फ़र्म बनाकर किये गये करोड़ो रुपयों के घोटालो के आरोप सिद्ध होने के बाद उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज से विकास भवन के सामने धरना शुरू हो गया। कल विकास भवन का घेराव होगा।
आज विकास भवन के सामने धरना शुरू कर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ( आईपीएफ ) की केन्द्रीय कमेटी की सदस्य सुनीला रावत ने बताया कि जनपद के ब्लाकों में मनरेगा में फ़र्म बनाकर किये गये करोडों के घोटालों में कुछ छोटे कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई हुई लेकिन बड़े अधिकारियों एवं साज़िश में शामिल ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की गयी क्योंकि आरोपी ब्लाक प्रमुख सत्ता पक्ष से जुड़े हैं ।
आईपीएफ के जिला प्रभारी गया प्रसाद ने बताया कि बित्तीय वर्ष खत्म होने को है लेकिन मनरेगा एक्ट में 100 दिन के काम की गारंटी के बावजूद 10 प्रतिशत मजदूरों को भी 100 काम नहीं मिला , जिला प्रशासन के इस आपराधिक कृत्य के खिलाफ मनरेगा मजदूर अप्रैल में विकास भवन पर आंदोलन करेगे । धरने का संचालन दीपक और अध्यक्षता दीपा कनौजिया ने की ।
किसान नेता सन्तोष यादव ने बताया कि हेमपुर , दलेलनगर सहित दर्जनों गांव सभाओ की जांच ब्लाक , जिला स्तरीय अधिकारी दबायें बैठे है ।आज के धरने मे जगमोहन गौतम , लोकेन्द्र , महादेव , नीरज आदि ने हिस्सा लिया ।



