पेंड़ से टकरायी अनियंत्रित कार, तीर घायल

पेंड़ से टकरायी अनियंत्रित कार, तीर घायल
बिसवां/सीतापुर। बिसवां-बहराइच मार्ग पर सदरपुर थाना अन्तर्गत पिपराखुर्द (अनंत सिंह) के मजरा गांव लोनियन पुरवा के निकट एक अनियंत्रित कार सडक किनारे लगे पेडों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड गये तथा गाडी चालक सहित दो अन्य सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी हाफिज हारून का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ बुधवार देर रात लगभग दस बजे अपनी आई-10कार पर सवार हो अपने दो मित्रों मोहम्मद अरमान 17 वर्ष पुत्र रईस अहमद अंसारी व 18 वर्षीय अताउर्रहमान पुत्र मोहम्मद जावेद पसारी को बैठाकर बिसवां की ओर कहीं जा रहा था। रात में कोहरा भी था। जैसे ही वह कार लेकर जहांगीराबाद से आगे तीन किलोमीटर ही बढा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर लोनियनपुरवा के पास सडक किनारे लगे पेड से टकरा गई जिससे गाडी चला रहा कैफ व उसके दोनों साथी अरमान एवं अताउर्रहमान गाडी में ही दब गये। राहगीरों ने लोगों को इकट्ठा कर गाडी से बाहर निकाला तथा परिजन उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गये।
इस बारे में थानाध्यक्ष सदरपुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई तहरीर ही मिली है फिर भी मैं दिखवाता हूं। पता यह भी चला है कि घायलों के परिजन उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल यूनिक हास्पिटल बालागंज में इलाज करा रहे हैं।




