चैरासी कोसीय होली परिक्रमा की सभी व्यवस्थाएं की जाए दुरुस्त-अनुज सिंह

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश
सीतापुर। 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला के दृष्टिगत बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभाकक्ष मिश्रित में आगामी सम्पन्न हुयी। बैठक में नैमिषारण्य से कोरौना, साकिन गोपालपुर से देवगवां, देवगवां से मड़रूवा, मड़रूवा से जरिगवां, जरिगवां से नैमिषारण्य, नैमिषारण्य से कोल्हुआ बरेठी व कोल्हुआ बरेठी से मिश्रिख के पड़ावों की एक-एक करके महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं सुझावों पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पड़ाव स्थलों तथा परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, मार्ग व्यवस्था, रैन बसेरा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि मार्गों का दुरूस्तीकरण कराया जाये तथा तथा चोक नालियों, जलभराव एवं साफ-सफाई को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी गन्ना किसानों की पर्ची जारी करते हुये गन्नें की तौल करा ली जाये ताकि परिक्रमा मार्ग पर कार्य को प्रगति पर लाया जा सके। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जर्जर हुये विद्युत तारों को सही करा दिया जाये तथा जिनकी भी ड्यूटी लगायी जाये उनका नम्बर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करा दिया जाये। सीएमओ को निर्देश दिये कि सीएचसी पर एक एडवांस लाइव सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान इसका उपयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन पड़ावों से होली परिक्रमा होकर गुजरती है वहां पर साईन बोर्ड लगवाये जायें ताकि श्रद्धालुओं को पड़ाव में परिक्रमा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कराये गये कार्यों की फोटोग्राफ अगली बैठक में लेकर आयें ताकि उनके कार्यों की समीक्षा की जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह ने 84 कोसीय होली परिक्रमा के पड़ावों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन गांवों से होकर श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं उन गांव वालों से वार्ता अवश्य कर ली जाये ताकि श्रद्धालुओं व गांव वालों को किसी प्रकार की कोई परेशान न हो। बैठक के दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, सीएमओ मधु गैरोला, एडीएम राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख एवं धर्मगुरू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मेला को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन
मेला का सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। स्वागत समित में मेलाधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी मिश्रित, तहसीलदार मिश्रित, राहुल शर्मा मिश्रित, अधिशासी अधिकारी/मेला सचिव, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख शामिल हैं। स्वास्थ्य समिति में मेला अधिकारी अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मिश्रित, ईओ/मेला सचिव शामिल हैं। आवन्टन समिति में मेला अधिकारी अध्यक्ष, तहसीलदार मिश्रित, मेला सचिव/अधिशासी अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा समिति में मेला अधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी सचिव, मेला कोतवाल सदस्य, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली मिश्रित एवं मेला सचिव/अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।
पड़ावों पर तैनात होगें अधिकारी
परिक्रमा पड़ावों पर अधिकारी तैनात किए जाएगे। जिसमें पीडी गजेन्द्र प्रताप सिंह, डीडीओ हरिशचंद्र प्रजापति, डी0सी0 मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस राजेन्द्र सिंह, बीएसए अजीत कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी संतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण आलोक कुमार की तैनाती की गयी है। इन अधिकारियों द्वारा पड़ाव स्थलों तथा परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, मार्ग व्यवस्था आदि की प्रत्येक दिन की सूचनाएं से जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे।




