उत्तर प्रदेशलखनऊ

डिफेंस कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण को लेकर उठ रहे सवाल

अब बिल्डिंग मटेरियल भी दाव पर

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के गांव बचानखेड़ा में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के अंदर अधिग्रहित की गई जमीनों को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था। गांव के लोगों ने जमीनों के हेरफेर को लेकर चुनौती दी थी। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित घोटाले मे जांच शुरू कर दी है।

अभी जहां एक ओर ब्रहमोस फैक्ट्री जमीन विवाद से निजात नहीं मिल पाई वहीं दूसरी ओर बड़े भूभाग पर बनाए जा रहे बिल्डिंग मटेरियल को लेकर गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है। सूत्रों की माने तो इस बिल्डिंग को बनाने वाले ठेकेदार घटिया क्वालिटी के मटेरियल का प्रयोग कर बिल्डिंग को बनाने का प्लान कर चुके हैं। बिल्डिंग में घटिया क्वालिटी की ईट का प्रयोग किया जा रहा है। खबर ये भी है कि डिफेंस कॉरिडोर के परिसर में घटिया क्वालिटी की ईंट भी खरीद कर एकत्रित की जा रही है। ईट के साथ-साथ अन्य मटेरियल में भी काफी धांधली हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर अपना ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया जाता है कंपनी के ठेकेदार मुनाफा कमाने के लिए सस्ते दामों पर बिल्डिंग मटेरियल खरीद रहे हैं और बिल्डिंग को घटिया सामग्री से बनाने का प्रयोजन कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत बनाई जा रही इस बिल्डिंग में जहां बड़े-बड़े हथियारों को बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है वही कम गुणवत्ता के मटेरियल से शक्तिशाली भवन को कैसे निर्मित किया जा सकेगा। आज कल तो ब्रह्मभोस फैक्ट्री में घोटाले की बात गली के चौराहों पर चल रही है। नाम न छापने की शर्त पर लोगो ने बताया की अभी तक कई जमीनों को उलटफेर कर, कम दामों पर जमीन खरीद कर डिफेंस कॉरिडोर में बिचौलियों के माध्यम से अधिक दामों में बेची गई हैं जिसको लेकर जांच भी जारी हैं तहसील प्रशासन के लोग भी इस कथित घोटाले में सम्मिलित हैं जिनकी जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा की जा रही है बावजूद इसके कंपनी में लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है इस कथित भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगो में इसको लेकर काफी रोस है।

Related Articles

Back to top button
Close