उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डीएम ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को देख कर लगाई पाठशाला

गुटखा खाते हुए मिलने पर तहसीलकर्मी को लगाई जमकर फटकार
सीतापुर। डीएम अनुज सिंह ने गुरुवार को एक प्राथमिक विद्यालय व तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से सवाल पूछें वही तहसील पहुंचे जहाँ उन्होंने कई कार्यालय सहित साफ सफाई देखी। गुरूवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह सिधौली मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर पहुचे जहाँ उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई, किचन, मिड डे मिल व विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कक्षा एक की छात्रा अवंतिका से हिंदी की किताब पढ़ावाई तथा ब्लेक बोर्ड पर सवाल लिख कर बच्चों से सवाल लगवाए जिस पर कुछ जिलाधिकारी ने मौजूद अध्यापकों से और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह तहसील पहुचे जहाँ उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे।

जहां उन्होंने आइजीआराएस पेंडिग शिकायतों को देखा और आपरेटर सुमित से जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने भू लेख कार्यालय में अभिलेखो को देखा। उन्होंने खतोनी निकलवाने आए ग्रामीण लक्ष्मी नारायण से पूछा कि खतोनी निकलवाने में सरकारी फीस से ज्यादा तो नहीं ली जाती है इसके बाद पुराना मीटिंग हाल, राहत आपदा विभाग, विधानसभा मतदाता पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कृषक बीमा दुर्घटना का रजिस्टर चेक किया, जिसमे दो वर्ष से मृतक आश्रित की लाभार्थी मोहल्ला शहजानी निवासी दिव्या वर्मा को दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लाभ नहीं मिला जिसको शीघ्र दिलाने जाने के निर्देश दिय। इसके बाद जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन के पट्टे का रजिस्टर चेक किया। जिसमें कुम्हारीपुरवा के चार पट्टे को देखा साथ ही स्वामित्व योजना के अभिलेख भी देखा इस दौरान एक तहसील कर्मी जोकि गुटखा खाए हुए था, उसको फटकार भी लगायी।

Related Articles

Back to top button
Close