उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से निजी अस्पताल कर रहे मरीजों का शोषण

मृत घोषित होने के बाद कई घंटो तक चलती रही मरीज की सांस
महमूदाबाद/सीतापुर। निजी अस्पतालों द्वारा गरीब जनता का शोषण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। महमूदाबाद के लखनऊ मार्ग स्थित इंडियन हास्पिटल में अप्रषिक्षित चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिला को भर्ती कर प्रसव कराया और हालत बिगड़ने पर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सात मई को चिकित्सकों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन जब प्रसूता को मृत जानकर घर ले आए और दाह-संस्कार की तैयारी शुरू कर दी तो मृतका के हांथ-पैंर हिलते और सांस चलती ग्रामीणों ने देखी। आनन-फानन में परिजनों ने प्रसूता को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में पुनः भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

मृतका के पति ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। सूचना पर डिप्टी सीएमओ की टीम पहुंची और यहां संचालित इंडियन हास्पिटल की जांच पड़ताल की। महमूदाबाद कोतवाली के अतरौली गांव निवासी सतीष कुमार पुत्र स्वामी दयाल की पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ ममता गर्भवती थी। प्रसव का समय नजदीक आने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक की सलाह पर सतीष ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए लखनऊ मार्ग स्थित इंडियन हास्पिटल में भर्ती करा दिया। आरोप है कि यहां अप्रषिक्षित चिकित्सकों द्वारा प्रसव आपरेषन करके कराया गया जिसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने आनन-फानन में प्रसूता को अपने जुगाड़ के अस्पताल लखनऊ स्थित अवध हास्पिटल में भर्ती करा दिया।

यहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी देवी को सात मई को मृत घोषित कर घर भेज दिया। परिजनों ने दाही-संस्कार की तैयारियों के बीच लक्ष्मी के हांथ-पैर हिलते देखे तो शोर मचाने लगे। आनन-फानन में पुनः लक्ष्मी को लेकर परिजन लखनऊ के मेडिसिन हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बुधवार को प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता के पति सतीष ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना के बाद डिप्टी सीएमओ एमएल गंगवार, सीएचसी अधीक्षक डा. विवेक कनौजिया, डा. वीके गुप्त जांच करने इंडियन हास्पिटल पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच के लिए सीएमओ को पत्राचार किया गया ळें

Related Articles

Back to top button
Close