अभियान कौशल का के तहत हरौनी कस्बे में निकाला गया कैंडल मार्च

राहुल तिवारी/समग्र चेतना
लखनऊ। अभियान कौशल का के तहत हरौनी कस्बे में रविवार को एक कैंडल मार्च निकालकर नशा न करने का संदेश दिया गया।
नशा मुक्त अभियान कौशल का के तहत रविवार को निकाला गया कैंडल मार्च हरौनी कस्बे से होते हुए हरौनी बाजार वह मार्केट तक पहुंचा।
कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे पारख महासंघ के विधानसभा अध्यक्ष सरोजनी नगर वीरेंद्र रावत ने कहा कि नशे से देश में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है इसकी गिरफ्त में बड़ी संख्या में युवा भी आ रहे हैं देश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए ही केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त अभियान चला रखा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
देश के युवाओं को हर हाल में नशे से बचाना है इसका उन्होंने खुद भी संकल्प ले रखा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील रावत, मंडल अध्यक्ष खुशहाल गंज शिव बख्श सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष भाजपा चन्दर सिंह राठौर, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पिंकू,मंडल महामंत्री नवीन तिवारी, विवेक राजपूत, लवकुश रावत, प्रधान प्रतिनिधि भटगांव विपिन कुमार उर्फ पीनू, राहुल वर्मा, बीडीसी संन्तोष कुमार, प्रशांत कुमार, पूर्व प्रधान राम खेलावन, सुमन, पूर्व प्रधान विशम्भर बाबू, नरपति सुमन, पूर्व प्रधान राम खेलावन,राहुल रावत रामचौरा, श्रवण कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




