निरीक्षण में गौशाला में दयनीय अवस्था में मिले गौवंश

मिश्रिख/सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर मंगलवार को बृहद गौ संरक्षण केंद्र ठाकुरनगर व नैमिषारण्य में स्थित गोपाल गौशाला का उपजिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में डिप्टी सीवीओ पंचायत विभाग तथा नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिसमें गोपाल गौशाला नैमिषारण्य में पशु शेड की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। गोवंशों के मुताबिक टीन शेड नहीं बना पाया गया। टीन सेड को सही कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए तथा नर और मादा गोवंशों को अलग-अलग बाड़े में रखने के निर्देश दिए गए। सभी पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार बृहद गौ संरक्षण केंद्र ठाकुर नगर में बाउंड्री वाल के स्थान पर कटीला तार लगा होने के कारण गोवंशों के घायल होने की काफी सम्भावना बनी रहती है। जिससे बाउंड्री बनवाने हेतु बीडीओ को अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान हरा चारा न मिलने पर सभी गोवंशों को हरा चारा खिलाने हेतु कठोर चेतावनी दी गई। प्रत्येक दशा में पशुओं को प्रति दिन हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
पशुओं को ठंड से बचाने हेतु जलाए जा रहे अलाव के किनारे किनारे लोहे की ग्रिल न लगी होने के कारण अलाव के आस पास ग्रिल लगाने हेतु निर्देशित किया ताकि कोई पशु जलने न पाए।




