उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगवाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर

बिसवां/सीतापुर। कस्बे में स्थित सेकसरिया शुगर मिल के क्रय केंद्रों व मिल गेट पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालीओं में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि चीनी मिल की तरफ से गन्ना लेकर आने वाले सभी वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें कर्मचारियों द्वारा मिल में पहुंचने वाले सभी वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर चस्पा किए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे कोई संकेत न होने के चलते दुर्घटनाएं अधिक हो रही है इसलिए सभी वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाना आवश्यक है, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close