ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कंडम वाहन बिक्री के लिए की जाएगी स्क्रैपिंग की व्यवस्था

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हरगांव/सीतापुर। थाना क्षेत्र के लखीमपुर-सीतापुर मार्ग स्थित महोली तिराहे पर सोमवार शाम सिलेंडर भरे ट्रक की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जनपद एवं कोतवाली लखीमपुर के मोहल्ला बाबूराम सर्राफ नगर निवासी 35 वर्षीय रंजीत पुत्र सर्वेश शर्मा सोमवार शाम लगभग आठ बजे बुलेट मोटरसाइकिल से सीतापुर से लखीमपुर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह हरगांव में महोली तिराहे पर पहुंचा सामने से आ रहे एक सिलेंडर भरे ट्रक ने अचानक महोली रोड़ पर मोड़ दिया, जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया तथा ट्रक मौके से भागने में सफल रहा। वहीं घायल को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी।
कंडम वाहन बिक्री के लिए की जाएगी स्क्रैपिंग की व्यवस्था
सीतापुर। निर्धारित आयु पूरी कर चुके वाहनों को कन्डम कर कबाड़ में विक्रय के लिए जनपद में स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र (आरवीएसएफ) को वाहन विक्रय करने वाले स्वामियो को छूट प्रदान की जायेगी। स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र पर वाहन स्वामी अपने वाहनों को विक्रय कर सकेगें। स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र द्वारा वाहन विक्रय करने वाले वाहन स्वामियो को ‘‘निक्षेप प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र पर वाहन विक्रय करने वाले व्यवसायिक एवं निजी वाहन स्वामियो को अलग-अलग छूट प्रदान की जायेगी। निजी वाहन स्वामियो को 15 प्रतिशत एवं व्यवसायिक वाहन स्वामियो को 8 वर्ष तक संदेय कर पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र खोलने के लिये शासन स्तर से जारी की गयी अर्हताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि जनपद सीतापुर में मोटर साइकिल, कार, ट्रैक्टर समेत लगभग 63850 निजी वाहन एवं ट्रक, बस, आटो, टैम्पो समेत 4823 व्यवसायिक वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र सम्बन्धी जानकारी पर भी प्राप्त कर सकते है।




