उत्तर प्रदेशलखनऊ

ई-रिक्शा लूट की घटना का हुआ खुलासा

सीतापुर। बीते 12दिसम्बर को थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में ग्राम हथिया के निकट ई-रिक्शा चालक के साथ हुई लूट की घटना का शीघ्र अनावरण व संलिप्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/अपराध नरेन्द्र प्रताप सिहं के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह व क्षेत्राधिकारी अपराध शोभित कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना इ.सु.पुर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था।

मामले की खुलासा करने में लगी टीम ने जांच के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण धीरु उर्फ उपेन्द्र पुत्र नरेश अवस्थी निवासी ग्राम चन्दनपारा थाना इ.सु.पुर, रोहित पासी पुत्र बनावारी पासी निवासी ग्राम हरिकिशुनपुर थाना इ०सु०पुर, वीर बहादुर उर्फ कल्लू अवस्थी पुत्र रामकुमार अवस्थी निवासी ग्राम चन्दनपारा थाना इ०सु०पुर, हर्षित उर्फ आयुष अवस्थी पुत्र उत्तम अवस्थी निवासी ग्राम चन्दनपारा थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से घटना से सम्बन्धित लूटी गयी 01 अदद ई-रिक्शा, 02 अदद बैट्री व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल (यूपी 34 बीएच 8987 भ्मतव ेचमसमदकमत व यूपी 34एएफ 2946 स्पेलेण्डर प्रो रंग काला) तथा 02 अदद अवैध तंमचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 व 315 बोर बरामद हुआ है। घटना की खुलासा करने वाली टीम में स्वाट, सर्विलांस पुलिस टीम में निरीक्षक सतेंद्र विक्रम, हे. का.उमेश मिश्रा, हे.का.अनुराग पांडेय, हे.का. आन्नद कुमार, का.रवि वर्मा, का.सोहन पाल, का.राहुल कुमार, का.सुमित राघव, का.दानवीर, म.का.डॉली रानी शामिल रहे। पुलिस टीम थाना इमलिया सुल्तानपुर में प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, निरीक्षक रामअवध चौहान, उनि फैय्याज अली, उनि मुकेश कुमार, उनि श्रवण कुमार, का. राजू सरोज, का. शिवशंकर, का. राहुल कुमार, का. अतुल कुमार, का. राजकुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Close