लोकेंद्र प्रताप सिंह का हुआ भव्य स्वागत

क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को सभापति प्राक्कलन समिति उत्तर प्रदेश शासन का क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत
मोहम्मदी- खीरी। शुक्रवार को आजादी के बाद दूसरी बार क्षेत्र की जनता ने राजापुर बेनी निवासी लोकेंद्र प्रताप सिंह को दूसरी बार विधायक चुनकर भेजा। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता की लंबे समय से मांग पर सभापति प्राक्कलन समिति दर्जा राज्यमंत्री बनाकर तोहफा देने पर क्षेत्रवासी आभार जताते नहीं थक रहे। मिले नए उत्तरदायित्व संभालने के बाद नगर आगमन पर जनता ने जगह-जगह रोककर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
जनता के अपार स्नेह से वह अभिभूत दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में राजनीतिक के इस पायदान पर पहुंचने का श्रेय अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को देते हुए नहीं थक रहे। काफिला ढोल नगाड़ों के साथ गोमती तिराहे से होते हुए नगर सीमा में प्रवेश करने पर समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेकर अपने पैतृक गांव राजापुर के लिए काफिले के साथ रवाना हो गए।गांव पहुंचते ही महिलाओं ने उनकी आरती उतार कर स्वागत किया।उन्होंने अपने बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेकर सभी का दिल जीत लिया। घर पहुंचने से पहले उन्होंने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता इंद्रजीत सिंह,रामजी रस्तोगी,मनोज गुप्ता,विवेक शुक्ला,प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू,देशपाल,देवेश सिंह, आलोक सिंह,वैभव प्रताप सिंह,अतुल गंधर्व सेन सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।




