उत्तर प्रदेशलखनऊ

संदिग्ध परिस्थियों में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत

मिश्रिख/सीतापुर। कस्बा मिश्रिख के सिधौली मार्ग पर महर्षि दधीचि इंटर कालेज के सामने स्थित तालाब में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थियों में उतराता हुआ देखा गया। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल जितेन्द्र ओझा, कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह कनौजिया, सीओ सुशील कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जिसमें मृतक का नाम बाबा बृजलाल पुत्र रामलाल उम्र 60 वर्ष निवासी बड़ी हरनी कला थाना पिसावां के रूप में की गई।

वह कस्बा मिश्रित सीएससी के पास स्थित सतगुरु आश्रम में काफी समय से रह रहे थे। आश्रम में रहने वाले सांवरिया साहब ने बताया है कि म्रतक का कुछ समय से मानसिक संतुलन खराब चल रहा था। मृतक के भतीजे जयचंद व सुरेन्द्र ने मृत्व का कारण संदिग्ध बताया है। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नही दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close