खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ व बनता है मजबूत-डा. सीमा

वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ व मजबूत बनता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सद्भावना, धैर्य व साहस का विकास होता है। उक्त बातें फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से हमारे अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। महाविद्यालय में चल रहे इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन प्रतियोगिता व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे दिन किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एके दिवाकर के निर्देशन में हुआ। बैडमिंटन छात्र वर्ग में जावेद प्रथम, मो. शारिक द्वितीय तथा कुनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में कांति देवी ने प्रथम, आयुषी ने द्वितीय व तनु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. रवि सिंह व डॉ. लक्ष्मी देवी शामिल रहीं। शतरंज प्रतियोगिता छात्र वर्ग में आदर्श प्रथम, शुभम द्वितीय, अनूप व विमल संयुक्तरूप से तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में फिजा प्रथम, आयुषी द्वितीय व शाजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. शशि श्रीवास्तव व डॉ. विशाल वर्मा रहे। महाविद्यालय के पूर्व चौंपियन मो. आमिर ने प्रतियोगिता संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
शिक्षक संघ महामंत्री का निधन
महमूदाबाद/सीतापुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री संकेत वर्मा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर बीईओ महमूदाबाद उदय मणि पटेल, पूर्व बीईओ पुष्पराज सिंह, रामपुर मथुरा बीईओ नवीन पटेल, पहला बीईओ दीपेश कुमार, सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष हंसराज वर्मा, मंत्री अजय मिश्र, आरएसएम अध्यक्ष संदीप वर्मा, मंत्री पुनीत वर्मा, टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा, सह जिला प्रभारी ज्ञानेश मिश्र, ब्लॉक प्रभारी संतोष वर्मा, एआरपी पीयूष वर्मा, निसार अहमद, पूर्णेश शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मंत्री पूर्णेन्दु शुक्ल, रामपुर मथुरा अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, अमित शुक्ल, विजय वर्मा, राम कुमार वर्मा, डॉ. सुशील वर्मा, अनुपम वर्मा, गेंदाराम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया।




