उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पूर्व गृह राज्य मंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया नमन

सीतापुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय रामलाल राही के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कांग्रेसजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामलाल राही एक जन सरोकारी नेता थे। हर उस व्यक्ति को जो राजनीतिक क्षेत्र में कुछ करना चाहता है। उसे रामलाल राही के व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलाल राही ने सीतापुर के राजनैतिक परिक्षेत्र में एक लंबी पारी खेली और अनेकों आधारभूत मुद्दे उठाए और उनके लिए उन्होंने जमीनी संघर्ष किया, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित ने राही के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रामलाल राही एक ऐसे नेता थे जिनको दलगत संकीर्ण दायरे से नहीं देखा जाना चाहिए। वह जमीन से जुड़े हुए नेता थे और जन सरोकारों के लिए उन्होंने संघर्ष किया। इस अवसर पर आमोद मिश्र, राज किशोर सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, अभव्या सिंह चौहान, संजय कुमार सनी, धीरेश कश्यप, मधुसूदन द्विवेदी, अटल जायसवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय नेता रामलाल राही को अपनी श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button
Close