उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएमओ ने भी जारी किए निर्देश, पुलिस ने बचाई जान

सीएचओ को एएमएस के माध्यम से दर्ज करानी होगी अपनी उपस्थिति

मिशन निदेशक के पत्र के बाद सीएमओ ने भी जारी किए निर्देश
सीतापुर। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को अब अटेंडेन्स मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिख इस नवीन व्यवस्था को तत्काल लागू कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि इस संबंध में सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी सभी सीएचओ को एएमएस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि सीएचओ की ड्यूटी सुबह 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक की है। साथ ही उन्हें उपकेंद्र स्तर पर ही रात्रि विश्राम भी करना है। उन्होंने बताया कि पूर्व से मौजूद इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं। लोगों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को उनके घर के समीप गुणवत्तापरक प्रत्येक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की तैनाती की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 338 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे से 242 सेंटर पर सीएचओ तैनात हैं। सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को डिजिटलाइज किये जाने के लिए एएमएस एप्लीकेशन को विकसित किया गया है जिसके क्रम में सीएचओ की उपस्थिति डिजिटलाइज की गई है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) द्वारा इस एप पर सभी सीएचओ के मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड किया गया है।

किशोरी ने रेलवे ट्रैक पर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
महमूदाबाद/सीतापुर। डांट से गुस्सा होकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के इरादे से लेटी किशोरी को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बचा लिया। दुर्घटना में किशोरी के दोनों पैरों के पंजे ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। घायल किशोरी को आनन-फानन में सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के गंभीर हालत में लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गोधौरी निवासिनी दीपा (13) पुत्री प्रहलाद किसी बात से गुस्सा होकर गुरुवार की शाम करीब पांच बजे घर से साइकिल लेकर कहीं चली गई।

काजी देरतक जब दीपा घर नहीं पहुंची तो परिजनों के खोजबीन शुरू करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली के आरक्षी संजय यादव व हेमंत बासु परिजनों संग किशोरी को खोजने निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद बाछिलपुर रेलवे क्रासिंग के पास साइकिल पड़ी मिली। साइकिल मिलने के बाद पुलिस व परिजनों ने किशोरी के आसपास ही होने की आशंका से खोजबीन तेज कर दी। इसबीच क्रासिंग से पश्चिम करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर किशोरी अचानक रेलवे ट्रैक पर दिखाई दी। इसबीच पुलिसकर्मियों ने देखा कि महमूदाबाद की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर किशोरी को ट्रैक से खींचा किंतु तबतक किशोरी के पैरों के पंजे कट गए। पुलिसकर्मियों के साहस और तत्परता से किशोरी की जान बच गई। पुलिस ने आनन फानन में घायल किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

शोभायात्रा निकाल कर भक्तों ने मनाया खाटू श्याम का जन्मदिन
महमूदाबाद/सीतापुर। शुक्रवार की सायं रामकुंड चौराहे पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित खाटू जी महाराज के जन्मदिन पर भव्य धमाल शोभा यात्रा भक्तों ने निकाली। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गाे से होती हुई श्री संकटा देवी मंदिर परिसर में बन रहे खाटू जी के मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने केक काटकर उल्लास पूर्वक जन्मदिन मनाया। कस्बे के रामकुंड चौराहा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से खाटू श्याम की प्रतिमा से सुसज्जित रथ पर बैंड बाजे के साथ धमाल शोभायात्रा शुक्रवार के सायं करीब चार बजे से शुरू हुयी। धमाल यात्रा का संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने शुभारम्भ किया।

शोभायात्रा में रंजीत रंगीला के सहयोगी ओमप्रकाश, समरेंद्र गुप्त, सोनी शर्मा आदि खाटू श्याम के जयकारे लगाने के साथ ‘यह रहमत का भंडार जगत का खेला है लूट सको तो लूट लो आज दीवाने खाटू श्याम का मेला है‘ जैसे अन्य भक्ति गीत गाते हुये शोभायात्रा में शामिल हुये। धमाल यात्रा में नाचते, गाते चल रहे सैकड़ों की संख्या में खाटू भक्त गगनभेदी नारे लगाते हुए बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, तहसील व स्टेट बैंक होते हुए श्री संकटा देवी मंदिर पर परिसर पहुंचे। यहां भक्तों ने निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर में केक काटकर उल्लास पूर्वक खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद चक्र सुदर्शन पांडेय, मुरारी लाल रस्तोगी, आयोजन समिति के विजय जायसवाल, मुकेश यज्ञसेनी, रामनिवास गुप्त, विनीत कुमार आर्य, रजत अग्रवाल, रोहित जायसवाल, विनोद गुप्त, गया प्रसाद वर्मा, नरेश कुमार, सुनील सहित सैकड़ों महिलाएं व उत्साही युवक थिरकते गाते पूरी यात्रा के दौरान शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
Close