उत्तर प्रदेशलखनऊ
क्रय केंद्र पर शुरू हुई धान खरीद

समग्र चेतना ब्यूरो
लखनऊ! सरोजनीनगर क्षेत्र के कई गांवों में संचालित धान क्रय केंद्र पर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा इस वर्ष खरीद शुरू कर दी गई है ।जिसमे धान किसानो को 2040 रुपए प्रति कुंतल की दर से भुगतान उनके खातों में विभाग द्वारा किया जायेगा ।
सरोजनीनगर के गावों में संचालित धान क्रय केंद्रों में पहाड़पुर में सचिव बाबू राम यादव द्वारा 32 कुंतल , बंथरा में सचिव सुरेंद्र सिंह द्वारा 42 कुंतल अस्सी किलो की खरीद की गई ।नारायणपुर सचिव सर्वेश सिंह ने छप्पन कुंतल अस्सी किलो एवम कुरौंनी के सचिव उमाशंकर पांडे द्वारा चौवन कुंतल धान क्रय किया गया ।खरीद के समय प्रबंधक पी सी एफ महेंद्र कुमार वर्मा एवम अकाउंटेंट निशांत सिंह , राहुल सहित कई लोग मौजूद थे ।




