नहर के किनारे गौवंशों के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रावल अंदेसर के निकट शारदा नहर के किनारे गौवंशो के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार ग्राम रावल अदेसर के निकट शारदा सहायक नहर के किनारे गौवंशो के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। गौवंशीय अवशेष किसने डाले और कहां से आये या कोई षडयंत्र है पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गयी जब कोतवाली क्षेत्र के रावल अंदेसर गांव के निकट शारदा सहायक नहर में किनारे 3 गौवंश के अवशेष पड़े हुए मिले मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुँची ने और से कार्रवाई कर नहर के किनारे पड़े हुए अवशेषों को पशु चिकित्सा को बुलाकर नमूना लेने के उपरांत गड्डा खोदवाकर विधिवत उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 लोगो को हिरासत में लिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग नहर के किनारे चोरी छुपे गोकशी कर रहे हैं पुलिस के पहुंचने पर सभी लोग मौके से फरार हो गए और पुलिस ने मौके पर 3 गोवंश अवशेष छुरी, रस्सी, ठीहा आदि बरामद किए। सूचना के आधार पर इलियास पुत्र चौबे खां, आरिफ पुत्र शरीफ खां और आसिफ पुत्र शरीफ के नाम प्रकाश में आए हैं उनके विरुद्ध गौ वध अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है एवं इस घटना में शामिल अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा।




