खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मनाई गयी भगवान धन्वंतरि जयंती

बिसवां/सीतापुर। कंपोजित स्कूल बेनीपुर के प्रांगण में न्याय पंचायत क्योटी बादुल्ला की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमे क्योटी प्रथम वा द्वितीय, मिर्जापुर सरैया, हसनापुर, बेनीपुर, प्राथमिक वा जूनियर के बच्चो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल श्रीवास्तव ने किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा जो जीत हासिल नहीं कर पाए उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि मुस्कराकर हार को स्वीकार करना ही असली जीत है, जो जीते है उन्हे निरंतर अभ्यास की जरूरत है तभी प्रांत तक जनपद का परचम लहरा सकोगे। संपूर्ण प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मोहम्मद जुनेद खान के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमे खेल अनुदेशक अजीत अवस्थी,तमदन वर्मा,फिरोज आलम,इमरान अंसारी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ बिसवा के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल, मंत्री असरार अहमद, प्रीती, शबनम अफरोज, अनुस्री, मदन मोहन त्रिवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता में सबीना यास्मीन और ललिता देवी का विशेष सहयोग रहा।
मनाई गयी भगवान धन्वंतरि जयंती
बिसवां/सीतापुर। आरोग्य भारती बिसवां इकाई द्वारा नरसिंह धाम में भगवान धन्वंतरि जयंती एवं कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि संघ प्रचारक संग्राम सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. वीके. सिंह एवं जिला सचिव अरविन्द सिंह मधुप द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि द्वारा आरोग्य भारती के वार्षिक कार्याे की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अवश्य सम्मिलित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आरके त्रिवेदी, विजय कुमार रस्तोगी,ध् ार्मेन्द्र त्रिपाठी धवल, संदीप यादव सरल, शिवानन्द दीक्षित प्रेमी, अरविन्द कुमार शर्मा, राजेश कुमार वाजपेयी, प्रेम सागर, इंद्रभान सिंह, ज्ञानेन्द्र वर्मा, विवेक शर्मा, मनोज कुमार राजवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




