उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनीनगर पुलिस से त्रस्त पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

महिला ने अपने पूर्व रिश्तेदार व उसके परिजनों पर लगाया उसके पति को प्रताड़ित कर मारने का आरोप

लखनऊ। सरोजनीनगर हइड्रिल निवासी महिला ने अपने ही पूर्व रिश्तेदार व उसके परिजनों पर उसके पति को घर बुलाकर मारपीट करने जिससे उसके पति की मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने सरोजनीनगर पुलिस उसे बार बार दौड़ाने और उसकी रिपोर्ट ना दर्ज करने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस कमिश्नर को उनके कैम्प कार्यालय पर दिए गए शिकायती पत्र में कहा है की वह लखनऊ में भान्जी पूजा तिवारी उर्फ सलोनी व भाँजा सत्यम तिवारी के साथ रहती है, उसके भांजाव भाँजी काफी छोटे थे, जिनकी परिवरिश, देखभाल, शिक्षा— दीक्षा आदि की समस्त जिम्मेवारी उसके पति अमित ही उठा रहे थे ।

पीड़िता का कहना है रोहित द्विवेदी उसका पूर्व रिश्तेदार हैं, जिनके साथ अपनी भाँजी का विवाह मेरे पति ने करवाया था। रोहित द्विवेदी, मोहित द्विवेदी व रँजना द्विवेदी, माँ माया द्विवेदी निवासी ग्राम जैती खेड़ा, थाना मोहनलालगँज, लखनऊ के द्वारा घर पर बुलाकर उसके पति के साथ मारपीट, गाली— गलौज कर, काफी जलील किया।

जिसके बाद से मेरे पति को गहरा आघात पहुँचने के कारण काफी बीमार हो गये, इसके बावजूद भी उक्त लोगों द्वारा लगातार उसके पति को धमकी तथा जलील किया जाना बन्द नही किया गया। जिसके सोच के कारण उसके पति की 10 अक्टूबर को मृत्यु हो गयी, जिसके जिम्मेवार उपरोक्त लोग ही हैंं । पीड़िता का आरोप है कि उपरोक्त लोगों के लगातार प्रताड़ित किये जाने के कारण ही उसके पति की मृत्यु हुई है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से आरोपियों के विरूद्ध उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close