साहित्यसुधा गीतांजलि व प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक सम्पन्न

प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक सम्पन्न
लहरपुर/सीतापुर। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत आगामी 18 अक्टूबर को होने वाले त्रैमासिक आकलन परीक्षा को सफल बनाने तथा विद्यालय में नामांकित समस्त छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने की। केआरपी एवं संकुल शिक्षक अनवर अली ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अभिभावकों का आवाहन किया कि आगामी 18 अक्टूबर को शत-प्रतिशत छात्रों को आकलन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें जिससे निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त करने में शिक्षकों को सहायता मिलेगी। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने त्रैमासिक आकलन की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की बेसिक शिक्षा में यह पहला अवसर है जब बच्चों की परीक्षा ओ एम आर शीट पर ली जा रही है। इससे हमारे परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी सीबीएससी तथा अन्य बोर्ड के बच्चों की तरह आकलन और परीक्षा के नवीन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। जो आगे चलकर उनके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे। इस अवसर पर शिक्षक उमेश चंद वर्मा, राजीव कुमार, रामावती आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
बिसवां/सीतापुर। साहित्यसुधा गीतांजलि, बिसवां की बैठक का आयोजन कवि रामकुमार रसिक के आवास पर किया गया। बैठक में संस्थापक अरविन्द सिंह मधुप, संरक्षक रामकुमार रसिक, अध्यक्ष विजय रस्तोगी विजय, महामंत्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी धवल,संगठन मंत्री संदीप सरल ने भाग लिया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं संस्था के विस्तार पर वृहद चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि संस्था आगामी दिनों में अंतरजनपदीय इकाइयों का अतिशीघ्र गठन कर देश एवं समाजहित में विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।




