उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बन्थरा में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

परिजनों लगाया हत्या का आरोप

राहुल तिवारी/समग्र चेतना

लखनऊ- बन्थरा । राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसान अपने निजी ट्रैक्टर से सुबह ही खेत जोतने के लिए घर से निकला था। और वापस घर नहीं आया वही किसान के बेटे विशंभर ने बताया कि जब मै घर वापस आया तो माता से पूछा कि पिताजी कहां गए है ?

माता ने बताया कि पिता खेत जोतने सुबह ही गए थे। लेकिन अभी तक वापस घर नहीं आए है और ना ही उन्होंने खाना खाया है। वहीं विशम्भर अपने मित्र के साथ खेत गया जहां देखा कि खेत के बगल की जमीन पर खनन के गड्ढों में ट्रैक्टर उल्टा पड़ा था। उसके चारों पहिए ऊपर की ओर थे। फिर पुत्र ने अपने पिता को पास के ही खेत में मृत अवस्था में पाया जहां से उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतक पिता के पुत्र विशंभर रावत ने लिखित तौर पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close